रांची, नवम्बर 10 -- रातू, प्रतिनिधि। जैनेन्द्र ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा संचालित बुद्धा नर्सिंग कॉलेज, बिजुलिया में रविवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कॉलेज के 10 वर्ष पूरे होने पर, मुख्य अतिथि डॉ राजीव रंजन लाल, उच्च शिक्षा निदेशक सुधीर बाड़ा और प्रबंध निदेशक जैनेन्द्र कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने मानव सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की शपथ ली। डॉ राजीव रंजन लाल ने कहा कि नर्सिंग मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है और मरीज सबसे ज्यादा विश्वास नर्सों पर करते हैं। जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि बिना नर्सों के अस्पताल अधूरा है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और क्विज, रैंप वॉक जैसे कार्यक्रम हुए। मौके पर धर्मेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कृष्णकांत तिवारी समाजसेवी, सर्द...