सिद्धार्थ, जून 2 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम बकरीद को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि बुद्धभूमि की महत्ता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी लोग मिलकर त्योहार मनाएं। ये बातें डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने पीस कमेटी के बैठक में कहीं। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छोटी से छोटी बातों पर विशेष ध्यान दें। नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को शहरी क्षेत्र एवं डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्र में ईदगाह, मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, नालियों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बकरीद की नमाज सार्वजनिक स्थलों व सड़कों पर न पढ़ी जाए। जिन मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है उसके आसपास कोई भी प्रतिबंधित पशु न घूमने पाए। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें, न ही अफव...