सिद्धार्थ, मार्च 7 -- सिद्धार्थनगर। शहर के बुद्धनगर के लोगों ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए डीआरएम को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चौरीचौरा एक्सप्रेस को बढ़नी से प्रयागराज तक चलाने की मांग की है। उन्होंने सुशासन एक्सप्रेस जो बलरामपुर से चलती है उसे आनंदनगर से, बैशाली एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन सिद्धार्थनगर होते हुए दिल्ली तक चलाने की मांग की है। उन्होंने सिद्धार्थ तिराहे के पास रेलवे क्रासिंग पर लग रहे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की है। इस अवसर पर डॉ.हजारी लाल मैत्रा, डॉ.सिया सुंदरी, जय शंकर प्रसाद मिश्र, अशोक चंद श्रीवास्त्व आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...