गया, जनवरी 31 -- बुद्धं शरणम् गच्छामि उद्घोष के साथ बौद्ध महोत्सव का हुआ आगाज -थेरावादी व महायानी भिक्षुओं ने सुतपाठ कर महोत्सव के सफल होने की कामना की -तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में चार देशों के पर्यटक और कलाकार हो रहे शामिल गया, कार्यालय संवाददाता। बोधगया में बौद्ध महोत्सव-2025 का उद्घाटन से पहले थेरावादी और महायानी बौद्ध भिक्षुओं ने सुतपाठ कर महोत्सव के सफल होने की कामना की। बुद्धं शरणम् गच्छामि के मंत्रों के उद्घोष के साथ महोत्सव का आगाज हुआ। बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्र और डॉ. प्रेम कुमार सबसे पहले कालचक्र मैदान में लगे विभिन्न सरकारी काउंटरों और ग्रामश्री मेले को देखा। इस मौके वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भगवान बुद्ध के संदेशों को प्रासंगिक बताया। मंच पर प्रभारी मंत्री और वन व पर्यावरण मंत्री और अन्य अतिथियों का ...