मुजफ्फर नगर, मई 18 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड पर शनिवार देर रात वर्कशाप में भयंकर आग लग गयी। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में तीन बडी बसे एक व छोटी बस जलकर राख हो गयी। आग के कारणों का पता नही चल पाया है। आग में लाखों का नुकसान होना बताया गया है। बुढाना मोड स्थित खांजापुर में अनिल टंडन की लक्ष्मी टूर एंड ट्रवैर्ल्स के नाम से वर्कशाप है। इस वर्कशॉप बसों व छोटे वाहनों की मरम्मत के अलावा वाहनों की पार्किंग भी की जाती है। शनिवार को वर्कशाप में 20 से अधिक बसे खडी हुई थी, जिनमें कारें, छोटी व बड़ी बसें शामिल थी। शनिवार देर रात वर्कशाप में आग लग गई। वर्कशाप से धुआं और आग लपटें उठती देखकर कर लोगों ने दमकल विभाग व वर्कशाप मालिक को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसएफओ आरके यादव एक गाड़ी का लेकर मौके पर पहु...