मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। बुढाना पुलिस ने चोरी करने वाले एक गैंग के चार बदमाशों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड एक शातिर चोर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। गिरफ्तार चोरों से सोने चांदी के जेवरात, एक लाख छह हजार रुपए व तमंचे बरामद किए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में पे्रसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 24 अक्टूबर को विक्की निवासी कुरथल के घर से जेवरात व नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की शुरु कर दी। सोमवार को बुढाना पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। हुसैनाबाद भनवाडा जाने वाले रास्ते पर ट्यूवबैल के पास चार संदिग्ध बैठे हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनकी घेराबंदी का प्रयास किय...