जहानाबाद, नवम्बर 12 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत बौरी पंचायत के बुढानपुर में पंद्रह बर्ष बीतने के बावजूद स्कूल को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। इसका कारण जमीन का नहीं उपलब्ध होना बताया गया है। जबकि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा स्कूल के भवन के लिए जमीन दान में देने की पेशकश बर्ष 2018से की जा रही है। आश्चर्य इस बात का है विभाग द्वारा अभी तक इतने दिन बीतने पर भी जमीन को निबंधित कराने की दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है। बहरहाल स्कूल अभी गांव के ही पूर्व सरपंच बिरेंद्र प्रसाद सिंह के मकान में संचालित हो रहा है। जमीन के आभाव में स्कूल भवन के निर्माण में बांधा को देखते हुए स्वयं पूर्व सरपंच द्वारा अपना निजी जमीन को देने की पेशकश की है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में जमीन दान स्वरूप देने का लिखित प्रस्ताव भी दिया ...