छपरा, दिसम्बर 26 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन यार्ड के बगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर के पास शुक्रवार की शाम एक अज्ञात युवती की सिरकटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती ने टी-शर्ट और ट्राउजर पहन रखी थी। घटना की सूचना पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। रेल थानाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अंसारी ने बताया कि युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की है, लेकिन किसी ने भी उसे पहचानने से इंकार किया है। आशंका जताई जा रही है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है, हालांकि पुलिस हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक...