मुंगेर, जुलाई 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पिछले दिनों मूसलाधार बारिश के बाद नदियों में आई तेज उफान से हवेली खड़गपुर- तारापुर मुख्य मार्ग के डंगरी नदी और महकोला बासा के समीप बुढ़िया नदी पर क्षतिग्रस्त डायवर्जन बनाने का काम शुरू हो गया है। पिछले चार दिनों से हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर सीधा संपर्क बाधित है। इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहने से लोगों को घुमावदार रास्ते और अधिक दूरी तय कर हवेली खड़गपुर के रास्ते तारापुर, असरगंज, बांका, शाहकुंड, शंभूगंज समेत इस रास्ते से जुड़े अन्य स्थानों पर लोगों को जाना पड़ रहा है। बारिश थमने और डंगरी, बुढ़िया नदी के जलस्तर में कमी के बाद काम शुरू किया गया है। नगर के कच्ची मोड स्थित डंगरी नदी पर क्षतिग्रस्त डायवर्जन को बनाने के लिए हाइड्रा क्रेन, जेसीबी के साथ मजदूर लगे है। क्षतिग्रस्...