पूर्णिया, मई 18 -- कहते हैं प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा। ये कभी भी किसी को हो सकता है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है। बचपन में दो लोगों को मोहब्बत हुई। इसके बाद बिछड़ गए। बुढ़ापे पर दोनों फिर से मिले तो दोनों का प्यार एक बार फिर से जवान हो गया। प्रेमी 60 साल का हो चुका था तो प्रेमिका की उम्र 50 हो गई थी। दोनों ने इसके बाद भी एक-दृसरे का हाथ नहीं छोड़ा। दोनों ने न तो परिवार की फिक्र की और न ही समाज की और एक दिन फरार हो गए। बुढ़ापे में भागे प्रेमी-प्रेमिका को ढूंढने के लिए दोनों के घर वाले थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो उन्हें सहरसा से बरामद कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मामला पूर्णिया का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां एक डॉक्टर और वकील की बचपन की दोस्ती थी। वह एक-दूसरे ...