बरेली, मई 31 -- विद्युत वाणिज्य वर्टिकल प्रथम बरेली द्वारा बुढ़ापे में पेंशनर्स को धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश किया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ओमदेव बरतरिया ने बताया कि विभागीय पेंशनर्स के विद्युत बिल अगस्त 2024 तक विद्युत वितरण खंड प्रथम पेंशन खंड में जमा हो रहे थे। विभाग में आरएमएस बिलिंग प्रणाली एवं बरेली शहर में नई वर्टीकल व्यवस्था लागू होने से यह कार्य विद्युत वाणिज्य वर्टिकल एक में आ गया। पेंशन खंड बरेली ने अपने पत्र द्वारा 103 पेंशनर्स की सूची वर्टिकल एक को भेजी, जिसमें कहा गया कि उनके खंड में अगस्त 2024 तक जमा धनराशि को समायोजित करते हुए बिलों में सुधार कर दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...