शामली, नवम्बर 18 -- सर्वोदय जनकल्याण समिति एवं लायंस क्राउन शामली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बुढ़ाना रोड बस स्टैंड पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपेक्षा से कहीं अधिक रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ी, जिसके कारण शिविर दोपहर तक चलता रहा। कुल 150 से अधिक यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्र किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी चौ. विरेंद्र सिंह, लायंस क्राउन के अध्यक्ष लायन संजय गोयल, सर्वोदय जनकल्याण समिति के संरक्षक आकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित विपिन शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलन कर किया। आकाश शर्मा ने बताया कि रक्तदान के साथ-साथ सभी रक्तदाताओं एवं आने वाले लोगों की ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर एवं वजन की निःशुल्क जांच भी की गई। रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रमाण...