मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- तहसील में लेखपाल संघ ने फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की संदिग्ध मौत के बाद प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। लेखपालों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर उत्पीड़न और संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए धरना दिया। बुढ़ाना लेखपाल संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि अत्यधिक कार्यभार, मानसिक दबाव के कारण छुट्टी न मिलने और निलंबन से क्षुब्ध होकर सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली। संगठन ने इस उत्पीड़न के लिए सीधे पीसीएस अधिकारी संजय सक्सेना को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। लेखपालों की प्रमुख मांगों में मृतक परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 'सर्वे इन राइट' की अंतिम तिथि में वृद्धि शामिल है, ताकि कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव न पड़े। प्रदर्शन में ज...