मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मृतक मोनू के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री ने परिजनों को आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। कस्बे में मोनू खटीक की हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा, दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा। बाद में रात में युवक ने दम तोड़ दिया। यह सरासर गुंडागर्दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसएसपी और डीएम से बात हो चुकी है और पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए। उन्...