मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- गुजरात एटीएस द्वारा अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकियों, आजाद सैफी और सुहेल के तार बुढ़ाना के एक मदरसे से जुड़ने के बाद स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। दिनभर एटीएस की टीम बुढ़ाना आने की अफवाहें उड़ती रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री ने मौलाना दाऊद मदरसे जामिया अरबिया दारुल उलूम अजीजिया पर पहुंचकर छानबीन की। कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मदरसे के संचालक मौलाना दाऊद से बातचीत की। पुलिस ने मौलाना से गिरफ्तार संदिग्धों के प्रवेश, उनकी दिनचर्या, व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। मौलाना ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी निवासी 23 वर्षीय सुहैल उनके मदरसे में करीब दो वर्षों से तालीम हासिल कर रहा था। वह 5 नवम्बर को मदरसे से एक सप्ताह की छुट्टी लेकर गया था। उसके बताया था कि उसके वाल...