मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- बुढ़ाना पुलिस ने 261 ग्राम स्मैक का बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। आरोपियों के एक साथी जो वर्तमान में बहराइच जेल में बंद है। उसने अपने साथियों को अपने अन्य साथियों के माध्यम से भिजवाई है। ताकि उसकी पैसे मिलने के बाद जमानत हो सके। अवैध तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी फरार चल रहे है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुढाना थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत भसाना मील से नदी मंदिर जाने वाले रास्ते से तस्कर विकास निवासी टांडा माजरा थाना बुढाना व सोनू निवासी कुरताना थाना गढी पुख्ता शामली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से पुलिसने 261 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अन्तर्राष्ट्री...