मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- बुढाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से लूटे गए जेवरात, तमंचा व बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गत 20 अगस्त को हिमांशु निवासी मौहल्ला खाकरोबान, थाना बुढाना ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बदमाशों ने उसकी मां से कानों के कुंडल व अंगुठी लूट ली थी। देर रात बुढाना थाना प्रभारी सुभाष अत्री को सूचना मिली कि लूट करने वाले बदमाश कांधला बुढाना मोड पर खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश नौशाद विासी...