मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- बुढ़ाना पुलिस ने सठेडी नहर पुलिया से विज्ञाना कट पर स्थित जंगल में चल रही एक खंडहर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने अवैध हथियार बना रहे तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी तीन साल पहले दुबई में नौकरी कर अपने गांव लौटा था। पुलिस ने पकड़े आरोपियों से भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुढ़ाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सठेडी नहर पुलिया से विज्ञाना कट मेरठ करनाल हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर जंगल में एक खंडहर में अवैध शस्त्र बनाने की चल रही अवैध फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके पर अवैध हथियार तैयार कर रहे शाहरुख व गुफरान उर्फ पप्प...