मुजफ्फर नगर, फरवरी 7 -- क्षेत्र के नागरिकों ने तहसीलदार को राजस्व परिषद अध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बुढ़ाना क्षेत्र का चकबन्दी रिकॉर्ड तहसील को उपलब्ध कराने की मांग की गई। बताया गया कि बुढ़ाना तहसील के पांच गांवों का चकबंदी रिकार्ड तहसील प्रशासन के पास नहीं है। तहसीलदार महेंद्र सिंह को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि कस्बा बुढ़ाना, शफीपुर पट्टी, बिटावदा, लुहसाना, सठेड़ी में चकबंदी का कार्य चकबंदी कार्यालय बुढ़ाना द्वारा गत तीन मई 2024 को चकबंदी रिकॉर्ड नक्शा 45 के बाद राजस्व अभिलेखागार मुजफ्फरनगर में जमा किया गया था। जिसको जमा हुए लगभग 8 माह बीत गये हैं तथा उक्त रिकॉर्ड राजस्व/तहसील को अंतरित नहीं किया गया है। जिससे बुढ़ाना क्षेत्र का किसान न तो अपनी की फरद ले पा रहा है और न ही बैनामों का अमल दरामद बुढाना स्तर पर हो पा रहा है। क...