मेरठ, सितम्बर 22 -- आर्य समाज बुढ़ाना गेट में हो रहे राष्ट्र रक्षा यज्ञ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। राजेंद्र शास्त्री ने यज्ञ संपन्न कराया। यजमान मनोज त्यागी रहे। वक्ता प्रमोद शास्त्री ने संचालन किया। आचार्य सोनिया शास्त्री, आर्य समाज बुढ़ाना गेट के प्रधान सुशील बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हजारों साल बाद ऐसा कोहिनूर हाथ आया है, उसको कभी खोना नहीं, हर भारतवासी का धर्म है कि संगठित होकर उनका सहयोग करें। इस दौरान सोमप्रकाश रस्तोगी, संजय रस्तोगी, सतपाल गहलोत, अनिल गुप्ता, गीता बंसल, रेखा, लता गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...