मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी यूनिट ने बुढ़ाना की एक रिसाइक्लिंग फर्म पर जांच की है। जांच के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, रिसाइक्लिंग कंपनी द्वारा बोगस फर्मों से 8.20 करोड़ रुपये की खरीद विभागीय अधिकारियों को मिली है, जिसमें 96.41 लाख का जुर्माना जमा करा गया। स्टेट जीएसटी विभाग संयुक्त आयुक्त सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर बुढ़ाना की ग्रीन ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग फर्म पर गड़बड़ी को लेकर जांच की गई। फर्म पुराना लोहा, प्लास्टिक समेत कंप्यूटर के पार्ट्स, मशीन इत्यादि की खरीद कर उनको रिसाइक्लिंग करती है। उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टीम बनाकर फर्म का एक-एक क्रय-विक्रय संबंधित रिकार्ड खंगाला गया। खरीद में हेराफेरी मिलने पर उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों की विभिन्न फर्मों से खरीद करना भी पकड़ा। फर्म के रिकॉ...