मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरनगर जिले की नगर पंचायत बुढ़ाना का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में हो गया है। इसके तहत बुढ़ाना में सड़क निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्य होंगे। योजना का मकसद अवस्थापना सुविधाओं का समग्र विकास करना है। योजन के तहत शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। आदर्श नगर पंचायत में जिले में बुढ़ाना का ही चयन शासन से हुआ है। इसी के साथ बुढ़ाना नगर की रिंग रोड बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। शासन के निर्देशों के क्रम में नियमानुसार योजना के तहत स्वीकृत कार्यों के टेंडर निकाले जाएंगे। आपको बता दें कि जल निगम की ओर से नगर में पेयजल लाइन बिछाई जा रही है, जिससे नगर की रिंग रोड समेत काफी सड़कों की हालत ठीक नहीं है। आदर्श योजना में ये काम होंगे- नदी मंदिर तिराहे से चन्धेडी रोड तिराहे तक बिटुमिन प्रीमिक्सिंग (डै...