गिरडीह, नवम्बर 20 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत बुढ़ाचांच से बिरहोर टंडा एवं तूरी टोला को जोड़ने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है। ऐसे में इस रोड से होकर आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुढ़ाचांच बिरहोर टंडा के बिरहोर समुदाय के लोगों एवं तूरी टोला के दलित परिवारों को इसी रोड होकर अटका बाजार आवागमन करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोड की स्थिति कुछ इस तरह की है कि कुछ जगहों पर सिर्फ बोल्डर ही बोल्डर दिखाई पड़ता है। ऐसे में बोल्डोर की चपेट में आने से कभी-कभी उनकी बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और वे घायल हो जाते हैं। स्थानीय निवासी पोखनी देवी बताती है कि रोड खराब होने के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ...