देवघर, मई 29 -- देवघर। जिले के बुढ़ई थाना के बुढ़ई में पारिवारिक विवाद के चलते एक पुत्र ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में 65 वर्षीय सुखदेव रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जब दूसरे पुत्र को इसकी जानकारी मिली, तो उसने तुरंत घायल पिता को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. चितरंजन पंकज ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी पुत्र की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हमले के पीछे पारिवारिक विवाद कारण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...