बदायूं, जून 4 -- बदायूं। जिलेभर में ज्येष्ठ मास के चौथे व अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में हनुमान जी को चोला चढ़ाकर व विशेष श्रंगार कर पूजा अर्चना की गई। बाद में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। कई मंदिरों पर भंडारे आयोजित किए गए। शहर के सूर्यनगर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर समाजसेवी नरेश वर्मा द्वारा अपने नाती के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान हनुमान जी को फूल माला अर्पित की गई। विशेष व्यजनों का भोग लगाया गया। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...