गोरखपुर, जनवरी 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बुढ़वा मंगल के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। मकर संक्रांति से अब तक जो श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित नहीं कर सके थे, वे अब बुढ़वा मंगल पर मंदिर पहुंचकर श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं और बाबा से मन्नत मांग रहे हैं। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली, बिहार सहित अन्य प्रदेशों के साथ-साथ बस्ती, गोंडा, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर समेत जिले भर से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे हैं। यहां तक कि नेपाल से भी भक्त गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं। कई श्रद्धालु सोमवार की रात से ही मंदिर परिसर में रुके हुए हैं, ताकि तड़के दर्शन कर सकें। मान्यता है कि बुढ़वा मंगल के दिन खिचड़ी चढ़ाने से मकर संक्रांति जैसा ही पुण्य फल प्राप्त होता है। श्रद्धा...