कानपुर, अगस्त 31 -- यूपी के कानपुर में पनकी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था और डायवर्जन किया गया। 1 सितंबर को शाम 6 बजे से 2 सितंबर तक श्रद्धालुओं की आवाजाही तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। एडीसीपी अर्चना सिंह ने शनिवार को पनकी मंदिर के आसपास के रूटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और डायवर्जन प्वाइंटों को देखा।हर दिशा से आने वाले इन रास्तों से जाएंगे - कानपुर देहात से थाना सचेंडी, भौंती बाईपास चौराहा होते हुए पनकी मन्दिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु भौंती चौराहे से आगे पनकी पड़ाव गंगागंज क्रॉसिंग से बाएं मंदिर तक पहुंचेंगे। ये अपने वाहनों को स्टेशन रोड़ तिराहा से पूर्व गंगागंज मार्ग के दोनों ओर एवं इस मार्ग से अन्य विभिन्न लिंक मार्गों पर पार्क करेंगे। - हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव की ओर स...