लखनऊ, अप्रैल 13 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से चोरी हुए स्लीपर कानपुर में एफसीआई गोदाम के पास से बरामद किए गए। इनका इस्तेमाल एफसीआई गोदाम के लिए नया रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए होना था। इसे एनई रेलवे के पैतीपुर स्टेशन के पास से चोरी किए गए थे। आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर 255 स्लीपर बरामद किए हैं। चोरी के आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि 10 अप्रैल को पैतीपुर स्टेशन के पास से 255 रेल स्लीपर चोरी हुए थे। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुढ़वल में चोरी का मुकदमा दर्ज करायाथा। जांच पोस्ट कमांडर बुढ़वल अजमेर सिंह यादव को सौंपी गई थी। पड़ताल में पता चला कि कानपुर में एफसीआई गोदाम की लाइन बनाने के लिए स्लीपर का इस्तेमाल किया जा रहा है। लखनऊ जंक्‍शन स्थित आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर...