बस्ती, नवम्बर 28 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर बुढ़वल के पास बुधवार की देर रात गरीब रथ पर ट्रक का मलबा गिरने से रेल यातायात बाधित हो गया। जिससे लखनऊ गोरखपुर रेलखंड पर आने-जाने वाली ट्रेनों को छोटे-बड़े स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर चार से छह घंटे प्रतीक्षा करना पड़ा। बुधवार को हुए रेल हादसे के बाद उसका असर गुरुवार की सुबह भी देखने को मिला। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित रेलवे स्टेशन बभनान के प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर यात्रियों का हुजूम दिखाई दिया। ट्रेन पकड़कर गोरखपुर की ओर जाने वाले यात्री व प्रतिदिन सुबह बस्ती, खलीलाबाद और गोरखपुर जाने वाले यात्री बाबूराम, अमित मिश्रा, अतुल सिंह, रमेश श्रीवास्तव, अजय जायसवाल, शाहिद सहित तमाम रेल यात्रियों ने बताया कि वह सुबह कुशीनगर एक्सप्रेस पकड़ने के...