रांची, मई 6 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। संविधान बचाओ रैली में विधायक सुरेश बैठा के नेतृत्व में बुढ़मू और खलारी प्रखंड से हजारों समर्थक रांची पहुंचे। मंगलवार की सुबह में आरआर फ्यूल नाउज से हजारों समर्थक विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी और प्रखंड अध्यक्ष बलराम साहू के मार्गदर्शन में रैली में शामिल होने के लिए रांची रवाना किए गए। गोपाल तिवारी ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार संविधान को बदलने का कुत्सित प्रयास कर रही है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर सरफराज अहमद, राजेंद्र यादव, बबलू उरांव, जाकिर हुसैन, मोहित खान और सरवर आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...