रांची, दिसम्बर 6 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बुढ़मू में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपप्रमुख हरदेव साहू, सीओ (खालारी) प्रणव अम्बष्ट, डॉ इरशाद, और डॉ तारिक अनवर ने संयुक्त रूप से किया। सदर अस्पताल रांची से आई टीम ने शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त का संग्रह किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मचारियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करनेवालों में डॉ तारिक अनवर, डॉ पल्लवी सिंह, डॉ देवप्रकाश सिंह, अभिषेक कुमार तिवारी, अफरोज अंसारी, सत्यम कुमार और निलय कॉलेज नाउज के 18 छात्रों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में सभी कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...