रांची, अगस्त 12 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के महुआखुरहा गांव में कब्रिस्तान से लेकर भुइयांटोला पखलपनिया तक जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर है। इस रास्ते से होकर दमारू, सुमू, फुलझौर के सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते है, जर्जर सड़क से लगभग 2000 की आबादी प्रभावित है। इन गांवों में किसी की तबीयत बिगड़ने पर मरीज को खाट या अन्य किसी जुगाड़ के माध्यम से दो तीन किमी तक घाटी पारकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। क्योंकि गांव तक एंबुलेंस और चारपहिया वाहन के पहुंचने की व्यवस्था नहीं है। मंगलवार को ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि सरफराज अहमद के नेतृत्व में विधायक सुरेश बैठा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि जर्जर पथ का निर्माण जल्द कराया जाए जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके। विधायक ने जल्द सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।

हिं...