रांची, अप्रैल 14 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के उमेडंडा में स्कूल संचालक के घर से जेवर साफ करने के नाम पर दो ठग एक लाख रुपये का जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना सोमवार को दिन के लगभग 12 बजे की है। बताया जाता है कि स्कूल संचालक विक्रांत नायक घर पर नहीं थे उस समय उनकी पत्नी घर पर अकेली थी, जहां दोनों ठग विक्रांत की पत्नी से साफ करने के नाम पर जेवर लेकर फरार हो गए। इस संबंध में शिक्षक ने बुढ़मू थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञात हो कि बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में जेवर साफ करनेवाले गिरोह के लोग कई लोगों से लाखों रुपये का जेवरात ठगकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...