रांची, जुलाई 16 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। सेवा भारती ट्रस्ट के सौजन्य से बुधवार को ऑक्सफोर्ड स्कूल आरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ अंशु प्रिया, डॉ सुनील प्रसाद और उनकी टीम ने 351 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा बांटी। इससे पहले शिविर की शुरुआत उपप्रमुख हरदेव साहू, ट्रस्ट के संयोजक रमेश गुप्ता, विद्यालय के निदेशक नरेंद्र प्रसाद, प्राचार्य अंशु कुमार, आनंद प्रसाद और शंभू प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने बताया के सेवा भारती ट्रस्ट हमेशा जनकल्याण का काम करती है और गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण करती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...