रांची, सितम्बर 7 -- बुढ़मू प्रतिनिधि विमला देवी सेवा सदन नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंक मोड़ स्थित समसिद्धि बैंक्वेट हॉल एंड रिसॉर्ट में शिक्षक दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक अर्चना तिवारी, प्रधानाध्यापिका अरुणिमा पाठक और प्रशासनिक पदाधिकारी ज्योत्सना मैडम आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान निदेशक अर्चना तिवारी ने छात्रों से कहा कि शिक्षक द्वारा ही सफल और सभ्य समाज के निर्माण की कल्पना की जा सकती है। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती। मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति, ब्यूटी, अलीशा, मुकेश, रुपेश और राहुल आदि का...