रांची, मई 11 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। विधायक सुरेश कुमार बैठा रविवार की शाम पिछले दिनों मृत अफजल अंसारी के परिजनों से मिलकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। ज्ञात हो कि पिछले गुरुवार को दीवार में प्लास्टर को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान बीमार अफजल की मौत हो गई थी इसके लिए दो दिनों तक बुढ़मू में बवाल हुआ था। मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, जाकिर हुसैन, अशोक महतो और बलराम साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...