रांची, नवम्बर 11 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चकमे में विधायक मद से बननेवाले मंडा खूंटा निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को विधायक सुरेश बैठा ने किया। विधायक द्वारा मतवे, बाड़े, करंजुआटोली और ठाकुरगांव दर्जी मोहल्ला में पेवर ब्लॉक सड़क का शिलान्यास तथा नगड़ू में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि मंईयां सम्मान योजना में छूटे हुए लाभुकों के लिए प्रखंड स्तर पर शिविर लगाया जाएगा। मौके पर सदन कुमार, जाकिर हुसैन, गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, बलराम साहू, रामवृत मुंडा, बबलू उरांव, तपेश्वर मिश्र और तुलसी मुंडा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...