रांची, जुलाई 26 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल आरा में शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर रैली सह प्रभातफेरी निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर बुढ़मू थाना तक गई, इसमें विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर इनमें बनाए गए चित्र और तिरंगा के माध्यम से भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति को दर्शाया गया। बच्चों ने वीर शहीद अमर रहें, 'भारत माता की जय 'जय हिन्द जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। रैली का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक नरेंद्र प्रसाद और प्रधानाचार्य अंशु कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन शहीदों की याद में दो मिनट का मौन और राष्ट्रगान के साथ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...