रांची, नवम्बर 21 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चायां निवासी विक्षिप्त 25 वर्षीय समीर अंसारी का शव उसके घर के पास स्थित कुएं से बरामद किया गया। समीर 13 नवंबर से लापता था, परिजनों ने खोजने के दौरान शनिवार की सुबह कुएं में झगर डालकर जांच की इसके बाद पानी के अंदर समीर का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के दोनों पैर गमछा से कसकर बांधे हुए थे। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...