रांची, अगस्त 19 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुढ़मू अंचल द्वारा 23 मार्च 2025 को दखल कब्जा की जांच किए बगैर अप्रैल 2004 से मार्च 2025 तक की लगान रसीद निर्गत कर दी गई। इसके बाद अपर समाहर्ता रांची ने सीओ बुढ़मू को गलत तरीके से निर्गत लगान से संबंधित जांच रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि बुढ़मू के ग्रामीणों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिलकर निर्गत लगान रसीद को रद्द कराने के लिए आवेदन दिया था। इसी आवेदन के आलोक में यह पत्र अंचल को भेजा गया है और इसकी प्रतिलिपि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री के प्रथम निजी सहायक कुमार विवेकानंद रक्षा मंत्रालय भारत सरकार और उपायुक्त रांची को भेजी गई है। इस संबंध में जमीन के वर्तमान जोतकार महेश दास गोस्वामी और मनीदास गोस्वामी से बुढ़मू के ग्रामीणों ने बात की तो दोनों ने बताया कि हमने लगान रसीद निर...