रांची, जून 29 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। पिछले दिनों प्रखंड क्षेत्र की जमगाईं बस्ती में हुई एक साथ तीन मौत को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा है। रविवार को भाजपा कार्यक्रम एवं सूचना प्रदेश प्रभारी स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने गांव में जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना जताई। उन्होंने परिजनों को खाद्य सामग्री देकर उनके दुख को बांटने का प्रयास किया। वहीं गांव के युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने गांव में साफ-सफाई रखने तथा अपने से छोटे बच्चों को शिक्षा की ओर जागरूक करने की बात कही। वहीं नशामुक्त गांव बनाने की अपील की। मौके पर बिंटू शाहदेव, प्रदीप गंझू, प्रदीप साहू, उत्पल शाहदेव, लगनू साहू, उदय पासवान और जय साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...