रांची, सितम्बर 22 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव उमेडंडा में सोमवार को भाजपा नेता स्वामी देवेन्द्र प्रकाश ने इंडिया पॉवर हाउस जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने जिम के संचालक शंकर जायसवाल से कहा कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए जिम से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताएं और नशापान से दूर रहने के लिए जागरूक करें। मौके पर समाजसेवी मोहन जायसवाल, मुखिया दशमी देवी, धर्मेंद्र, उत्पल शाहदेव, बिंटू शाहदेव आदि मौजूद थे। वहीं पारपोखर गांव पहुंचकर मृतक सूरजमान मुंडा के परिजनों से मिलकर उनके इकलौते पुत्र पवन मुंडा को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहयोग करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...