रांची, सितम्बर 16 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बदलुटा ग्राम में मंगलवार को अफीम की खेती के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया। डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में ग्रामीणों को पोस्ते की खेती नहीं करने और इससे होनेवाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। डीएसपी ने कहा की पोस्ते की खेती से ग्रामीणों को कानूनी पेंच में फंसना पड़ता है और ग्रामीण पोस्ता माफिया के जाल में फंसकर खेती करते हैं, परंतु असली मुनाफा माफिया उठाते हैं अतः ग्रामीण पोस्ते की खेती छोड़कर प्राकृतिक खेती करें प्रशासन उन्हें सहयोग करेगा। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों के बीच बीज और बच्चों के बीच बिस्किट और टॉफी आदि का वितरण किया गया। मौके पर मांडर सर्किल इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, बुढ़मू थानेदार रितेश कुमार समेत पुलिस बल के जवान और ग्रामीण मौजूद...