रांची, जून 25 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। निलय कॉलेज सभागार में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के बीच खलारी डीएसपी आरएन चौधरी और बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार ने नशापान से दूर रहने सलाह दी। वहीं ग्रामीणों के बीच नशापान के खिलाफ चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत गुरुगाईं पंचायत में मुखिया जयंती देवी के नेतृत्व में बुधवार को जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों को नशापान का दुष्प्रभाव और इससे होनेवाली बीमारियों की जानकारी दी गई और नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। मौके पर कल्याण पदाधिकारी, पंचायत सहायक मो शाकिर समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...