रांची, जुलाई 28 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। ओझासाड़म निवासी 20 वर्षीय नेहा कुमारी ने रविवार की रात अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतका के पिता मतिया मुंडा ने बुढ़मू थाना में आवेदन देकर दामाद गोपी गंझू पर पुत्री को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मतिया के अनुसार, सोमवार की सुबह में ओझासाड़म के तारे महुआ निवासी मुकेश ने फोन कर बताया कि नेहा ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद मतिया मुंडा परिजनों के साथ दिन के 12 बजे ओझासाड़म पहुंचा तो देखा कि गोपी के घर के बाहर आंगन में नेहा का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर थाना लाई। बताया जाता है कि नेहा हजारीबाग के बरसोपानी, झिकझोर की निवासी थी और गोपी गंझू के साथ ईंट भट्ठा पर काम करती थी उसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। 18 मई को बरसोपानी...