रांची, अगस्त 6 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल डडिया में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का शोकसभा और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। विद्यालय के निदेशक वैद्यनाथ पांडेय ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ आदिवासी समाज के नहीं अपितु सभी समाज के पथ प्रदर्शक थे। उन्होंने दबे-कुचले लोगों को अपने हक की आवाज बुलंद करने का हौसला दिया। इसके बाद सावन के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने आकर्षक मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक वैद्यनाथ कुमार पांडेय ने कहा कि आज हम अपनी सभ्यता, संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विजेता छात्रों में सुहानी, माही, तन्वी, श्रुति, अंज...