रांची, सितम्बर 27 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर शनिवार को विश्व सेवा परिषद के अध्यक्ष राहुल राज ने राज्यपाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि बुढ़मू एक प्रखंड मुख्यालय होने के बावजूद, बुढ़मू और इसके आसपास के क्षेत्रों में कोई डिग्री कॉलेज मौजूद नहीं है। परिषद का मानना है कि कॉलेज खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधरेगा और उच्च शिक्षा आम जनता तक पहुंच पाएगी। बताया जाता है कि विधायक सुरेश बैठा भी डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। ज्ञापन सौंपनेवाले प्रतिनिधिमंडल में राहुल राज के साथ अशोक कुमार, राजीव कुमार सिंह, ओमप्रकाश साहू, मधुसूदन साहू, करमचंद उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...