रांची, नवम्बर 29 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। श्री विद्याकुलम विद्यालय ठाकुरगांव परिसर में शनिवार को समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण भाजपा के युवा नेता डॉ अनिल कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोमित नारायण सिंह और समाजसेवी अतीन्द्रनाथ वैद्य ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, हमारी संस्था जनहित के कार्य में हमेशा सक्रिय रहती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रश्मि पाठक, पूजा कुमारी, तेजस्वी कुमारी, प्रशांत कुमार और आशीष कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...