रांची, जनवरी 29 -- बुढ़म, प्रतिनिधि। प्रखंड के ठाकुरगांव स्थित वैष्णवी अकादमी में सेवा भारती के तत्वावधान में बुधवार को कंबल वितरण किया गया। इस दौरान जरूरतमंद महिला-पुरुषों के बीच 100 कंबल बांटे गए। कार्यक्रम में समाजसेवी आनंद कोठारी, उप प्रमुख बुढ़मू हरदेव साहू, सेवा भारती के प्रांत कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल प्रो बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ प्रदीप गुप्ता, राजू गुप्ता, हेरेंज मनीष गुप्ता, ईश्वरलाल, कौशिक प्रतीक, डॉ मेघा मौजूद थे। सेवा भारती के रांची विभाग के संयोजक रमेश प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। योगदा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत नृत्य-संगीत को सभी अतिथियों ने सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...