रांची, जुलाई 12 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। जमीन विवाद में हुई मारपीट मामले में बुढ़मू पुलिस ने ओझासाड़म के करंबा निवासी मदन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में शुक्रवार की शाम में दो भाइयों के बीच मारपीट हुई, इसके बाद जयनंदन के पुत्र विष्णु यादव ने बुढ़मू थाना में आवेदन देकर मदन यादव, शंकर यादव और सतीश यादव पर मारपीट करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मदन यादव को धर दबोचा। इसके बाद जयनंदन के परिजनों ने एक गोली खोजकर पुलिस को सौंपा। थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो ने बताया कि फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए आवेदन मिला है, परंतु छानबीन में घटनास्थल से गोली चलने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। क्या है मामला दो सगे भाई मदन यादव और जयनंदन यादव में काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है और विवाद सुलझान...